इंफाल : प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक-प्रोग्रेसिव के पांच आतंकियों ने मणिपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.पुलिस ने कहा कि आतंकियों की पहचान संतोष बहादुर (27), सोरोखाईबाम इबोम्चा (38), खुंदराकपम अजय (24), ताखेलामबाम उमाजीत (21) और अथोई मारिंग (24) के रुप में हुई है. इन आतंकियों ने शनिवार को अंतर्राष्टरीय सीमा को पार करके सीमावर्ती शहर मोरेह में पुलिस कमांडो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण में इन्होंने 5 एके 47 राइफलें, 15 मैगजीन और 375 कारतूस भी सौंपे.
पुलिस ने कहा कि ये आतंकी एक मध्यस्थ से संपर्क करने के बाद उपरी म्यांमा में नंगलेट स्थित अपने शिविर से सीमावर्ती शहर में आए थे. पुलिस ने कहा कि इन लोगों का पुर्नवास किया जाएगा.