तूतीकोरीन (तमिलनाडु) : हथियार एवं कारतूस से लदे तथा भारतीय जलक्षेत्र में बिना वैध अनुमति के प्रवेश करने के आरोप में अमेरिकी जहाज के 33 कर्मियों से आज स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहाज सीमन गार्ड ओहियो के 35 सदस्यों में से 33 को पूछताछ के लिए मुथियापुरम पुलिस स्टेशन लाया गया. सूत्रों के मुताबिक, बाकी दो सदस्यों को पुलिस थाने लाकर बाद में पूछताछ की जाएगी. उन्हें जहाज पर रख-रखाव कार्यों के लिए वहां रहने की अनुमति दी गयी.
इस तरह की अटकलें है कि पुलिस जहाज के चालक दल के 10 सदस्यों और 25 सुरक्षा गार्ड की औपचारिक गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है. उन लोगों के खिलाफ 14 अक्तूबर को एक एफआईआर दर्ज की गयी थी.
सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम को चालक दल के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए बुलाया गया, जिससे लगता है कि उनको गिरफ्तार किया जाएगा. तूतीकोरीन जिला पुलिस अधीक्षक एस दुरई और क्यू शाखा के पुलिस अधीक्षक के भवानीश्वरी गिरफ्तारी की प्रक्रियाओं की निगरानी कर रहे हैं. चालक दल के सदस्यों में भारत के आठ और यूक्रेन के दो नागरिक हैं.
जांच की जिम्मेदारी तमिलनाडु में विशेष जांच क्यू शाखा को दी गयी है जिसने जांच के बारे में कुछ भी विवरण देने से मना कर दिया गया. पुलिस कार्रवाई से एक दिन पहले तमिलनाडु पुलिस ने उल्लेख किया था कि यह जहाज भारतीय जल क्षेत्र में था.