इंदौर : मध्यप्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने निर्वाचन आयोग के केंद्रीय अफसरों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आज आरोप लगाया कि सूबे के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता की आड़ में कांग्रेस के इशारे पर सत्तारुढ़ दल के साथ पक्षपात किया जा रहा है.
रघुवंशी ने यहां भाजपा कार्यालय में बुलाये संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं पूरे चुनाव आयोग की बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन चुनाव आयोग के केंद्रीय अधिकारी विश्वसनीय नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के केंद्रीय अधिकारी आदर्श आचार संहिता लागू कराने की आड़ में कांग्रेस के इशारे पर भाजपा से पक्षपात कर रहे हैं और सत्तारुढ़ दल के साथ दोहरा मापदंड अपना रहे हैं.
रघुवंशी ने कहा, हमें चुनाव आयोग की नीयत पर संदेह नहीं है. लेकिन प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को लागू कराने का काम उन्माद में नहीं बदलना चाहिए. वरना इससे मतदान पर असर पड़ सकता है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी कहा कि प्रदेश में निचले स्तर के अफसरों को निर्वाचन कार्य का पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. इसके साथ ही, दिल्ली से बिठाये गये पर्यवेक्षक इन अफसरों पर कथित रुप से बेजा दबाव डाल रहे हैं.
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 27 अक्तूबर को इंदौरमेंहोना है. रघुवंशी इस यात्रा के संभागीय प्रभारी हैं. उन्होंने आशंका जतायी कि इस यात्रा के लिए लगाये जाने वाले झंडे-बैनरों और स्वागत मंचों को आदर्श आचार संहिता के नाम पर प्रतिबंधित किया जा सकता है.