भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के डोडा और भद्रवाह इलाकों में आज कम तीव्रता का भूकंप आया.मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गयी.
भूकंप का केंद्र भद्रवाह इलाके से दक्षिण पश्चिम में 40 किलोमीटर की दूरी पर था.अधिकारियों ने कहा कि किसी भी जगह से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है.इस साल मई के बाद से भद्रवाह और इससे लगे इलाकों में 49 बार भूकंप के झटके आये हैं.