चेन्नई: चेन्नई स्थित मौसम कार्यालय को उपग्रह से प्राप्त बादलों की नवीनतम तस्वीरें यह दर्शाती हैं कि चक्रवाती तूफान महासेन चेन्नई तट से करीब 850 किलोमीटर दक्षिणपूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी में स्थित है.
मौसम अधिकारियों ने कहा, ‘‘यह तूफान शाम सात बजे से आगामी 36 घंटे तक पश्चिमोत्तर दिशा में आगे बढ़ेगा और उसके बाद पूर्वोत्तर दिशा की ओर बांग्लादेश.म्यामां तट की ओर मुड़ जाएगा.’’ पहले 36 घंटे के पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु, पुदुचेरी, तटवर्ती आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के छींटे पड़ सकते हैं.
केरल, रायलसीमा, तटवर्ती कर्नाटक और लक्षद्वीप में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ छींटें पड़ सकते हैं जबकि तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में मौसम शुष्क रहेगा. चेन्नई शहर में आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे जबकि कुछ क्षेत्रों में वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.