लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के दतिया स्थित रतनगढ़ माता मंदिर में मारे गये राज्य के लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के दतिया स्थित रतनगढ़ माता मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में मारे गये उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दतिया से लगभग 60 किलोमीटर दूर रतनगढ़ स्थित देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन रविवार को देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से 115 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 100 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये थे.