नयी दिल्ली : प्रियंका गांधी के देश भर में चुनाव प्रचार करने संबंधी खबरों से उठे विवाद पर भाजपा ने आज कहा कि राहुल गांधी के ‘‘फ्लाप’’ होने पर कांग्रेस पार्टी में ही ऐसी राय बन रही होगी और इसे उसी पार्टी में से किसी ने लीक किया होगा. इसके लिए मीडिया या भाजपा को दोष देना उचित नहीं है.
भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘यह आपकी (कांग्रेस) अंदरुनी खबर है. इसके लिए भाजपा या मीडिया कैसे दोषी हो सकते हैं? हम कैसे ये खबर दे सकते हैं? ’’ कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के देशभर में चुनाव प्रचार करने संबंधी खबरों को गलत प्रचार बताते हुए आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के रतनगढ माता मंदिर में कल मची भगदड में 115 लोगों के मारे जाने की घटना से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कुछ लोग ऐसी गलत खबर फैला रहे हैं कि प्रियंका अमेठी और रायबरेली तक सीमित नहीं रह कर अब पूरे देश में चुनाव प्रचार करेंगी. कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा है, ‘‘कांग्रेस उन सभी लोगों और समाचार चैनलों की निंदा करती है जो ऐसा कह रहे हैं.’’
उधर मुख्य विपक्षी दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब यह निश्चित है कि राहुल गांधी फ्लाप हो गए हैं. कांग्रेस के पास इसका कोई उत्तर नहीं हैं तो वह इसका समाधान ढूंढ रही है. अब वह प्रियंका को लाना चाहती है या नहीं लाना चाहती , आप (कांग्रेस) ही में से किसी ने खबर दी होगी, हम कैसे दे सकते हैं?’’ जावडेकर ने कहा, यह विचित्र तर्क है कि मध्यप्रदेश में घटी किसी त्रसदी की घटना से ध्यान हटाने के लिए मीडिया हाउस और भाजपा प्रियंका के देश भर में प्रचार करने या नहीं करने के बारे में खबरें उड़ाने का षडयंत्र रच रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम क्यों ऐसा करेंगे. यह कांग्रेस के ही किसी अंदरुनी खिलाड़ी का काम है. कांग्रेस अगर फ्लाप राहुल का समाधान खोज रही है तो यह उनका अपना मामला है. आपकी अंदरुनी योजना हमें कैसे मालूम होगी. यह आपका अंदरुनी झगड़ा है. ऐसी कोई खबर कांग्रेस हेडक्वार्टर से ही निकली होगी. भाजपा हेडक्वार्टर या मीडिया हाउस से नहीं.’’