नयी दिल्ली: सरकार भूमिगत कोयला गैसीकरण (गैसीफिकेशन) पर एक नीति शीघ्र ही जारी कर सकती है.कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हम इस पर काम कर रहे हैं. हम भूमिगत कोयला गैसीकरण पर नीति शीघ्र ही पेश करेंगे. उन्होंने कहा, कई कारणों से हम इस नीति को आगे नहीं बढा पाये हैं. भूमिगत कोयला गैसीकरण निश्चित रुप से एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमें विशेष रुप से काम करना होगा जबकि खुला खनन और अधिक दुष्कर होता जा रहा है. भूमिगत कोयला गैसीकरण कोयले को भूमिगत स्थिति में ही गैस में बदलने की प्रणाली है.
कोयला मंत्रालय ये इस नीति पर फरवरी में एक कैबिनेट नोट जारी किया था और इस पर उसे विभिन्न मंत्रलयों से टिप्पणियां मिल गई हैं.