मुंबई : पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मुख्य आरोपी याकूब खान उर्फ येडा याकूब की पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई है. मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने आज कहा, ‘‘ पुलिस को गत बुधवार को मुखबिरों के जरिए येडा याकूब की मौत की खबर मिली.’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल का दौरा पडने के बाद उसकी मौत हुई.
पुलिस ने बताया कि येडा याकूब और उसके भाई माजिद खान ने 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के षडयंत्र में अहम भूमिका निभाई थी. इन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे। दोनों ने आरडीएक्स रायगढ से मुंबई लाने में मदद की थी.
1993 में हुए बम विस्फोटों के जांचकर्ताओं ने बताया कि बम विस्फोटों के तुरंत बाद येडा याकूब दुबई भाग गया था और इसके बाद वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएस की कथित मदद से वहां से कराची गया. माजिद ने शहर में ही रहकर निर्माण संबंधी कारोबार किया. पुलिस ने बताया कि माजिद को उसके प्रतिद्वंद्वी छोटा राजन गिरोह के सदस्यों ने वर्ष 2000 में उपनगर बांद्रा में गोली मार दी थी.