विजयवाड़ा : आंध्रप्रदेश से कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर युवाओं में आकर्षण है और उम्मीद जताई कि अगर भगवा पार्टी एकीकृत आंध्रप्रदेश का समर्थन करती है तो सीमांध्र में उसे कम से कम 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिलेगी.
गुंटूर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले एस आर राव ने कहा, ‘‘देश के सभी भागों के युवा मोदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उनपर गुजरात के मुख्यमंत्री का सकारात्मक असर है.’’राव ने कहा कि आंध्रप्रदेश के विभाजन के खिलाफ उन्होंने सांसद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने का फैसला किया.
राव ने कहा, ‘‘अगर भाजपा अपना रुख बदलती है और अखंड आंध्रप्रदेश का समर्थन करती है तो सीमांध्र क्षेत्र में पार्टी निश्चित तौर पर 10 लोकसभा सीट जीतेगी, जहां 13 जिले हैं.’’तेलंगाना निर्माण पर पार्टी से अपना अलग रास्ता अख्तियार करने वाले वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य के लोगों को बांट रही है.