जोधपुर :आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट ने आज करारा झटका दिया है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.कोर्ट में वकील ने दलील दी कि आसाराम बच्चों का यौन शोषण करने के आदी हैं और अगर उन्हें जमानत दी गयी, तो वे कई और बच्चे का जीवन बर्बाद कर सकते हैं.वकील मनीष व्यास ने अदालत को बताया कि आसाराम पीडोफीलिया से ग्रसित हैं, जिसमें उम्रदराज व्यक्तियों में बच्चों से यौन संबंध बनाने की प्रवृत्ति होती है, इसलिए उन्हें जमानत न दिया जाये.
कल जोधपुर कोर्ट ने आसाराम की न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी.पहले आश्रम की वार्डन ने खुलासा कियाकिपीडिता को जबरन आसाराम के पास भेजा गया था. और इसके बाद एक पुराने साधक ने खुलासा किया है कि आसाराम के आश्रम में बरसों से लड़कियों के आने जाने का सिलसिला चल रहा है. साधक ने बताया कि आसाराम की शांति कुटिया में देर रात लड़कियों को भेजा जाता है.