नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली में कल की रैली के दौरान राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाने के बाद साइबर दुनिया में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से सहानुभूति रखने वालों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है और दोनों पक्ष ‘फेंकू एलर्ट’ और ‘मोदिफाई दिल्ली’ जैसे विशेषणों से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को कथित तौर पर ‘देहाती महिला’ संबोधित किये जाने की खबर का मोदी की ओर से उल्लेख किये जाने की प्रतिध्वनि माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर दिखाई और सुनाई दी और एक स्थान पर देहाती औरत के रुप में मोदी को महिला के वस्त्र पहने दिखाया गया.
मोदिफाई दिल्ली के साथ मोदी की रैली के चित्र दिखाये गए हैं, वहीं फेकू एलर्ट में मोदी को बुर्का में दिखाया गया है. संप्रग की आलोचना करने वाले मोदी का भाषण समाप्त होने के बाद कांग्रेस के टेलीविजन पैनल के सदस्य संजय झा ने फेकू एलर्ट पर लिखा, ‘‘मैंने अभी अभी दिल्ली में नरेन्द्र मोदी का बचकाना भाषण सुना. बड़ी माजाकिया पार्टी अभी भी आत्ममुग्धता में है.’’