23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-अमेरिका के बीच सामरिक आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना समय की मांग : रिचर्ड वर्मा

सोनीपत : भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने कहा है की विभिन्न क्षेत्रों में समाज को समृद्ध बनाने और सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ सामरिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना समय की मांग थी. उन्होंने कहा कि दुनिया से तस्करी, भूख और […]

सोनीपत : भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने कहा है की विभिन्न क्षेत्रों में समाज को समृद्ध बनाने और सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ सामरिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना समय की मांग थी. उन्होंने कहा कि दुनिया से तस्करी, भूख और आतंकवाद को मिटाने के लिए दोनों देशों को मिल कर काम करना होगा.

वर्मा सोनीपत के निकट राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थापित अशोका विश्वविद्यालय में आयोजित यंग इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम के चौथे बैच के दीक्षांत समारोह में छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की हम एक साथ कष्टों से दुनिया को मुक्त करवाने और कानून का शासन स्थापित करने में अन्य देशों की मदद कर सकते हैं. वर्मा ने कहा की संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में कानून और मानव मूल्यों के प्रति सम्मान का नियम है दोनों देशों में महान लोकतंत्र है.

उन्होंने 170 से अधिक देशों में संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य देखभाल योजना के रूप में योग शुरू करने के लिए भारत की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के विश्वविद्यालयों को सफलतापूर्वक वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक सहयोग की जरुरत है. उन्होंने कहा कि यंग इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम भारत भर से एक साथ उभरते नेताओं को आगे लाने के लिए और उदार कला (लिबरल आर्ट) और उन्हें सामाजिक रूप से जागरुक करने के उद्देश्य से बनाया गया कार्यक्रम है. उन्होंने कहा की वे छात्र बहु-आयामी हैं जो की परिवर्तन के वास्तविक एजेंट बनने के लिए विविध हितों को एकीकृत करने की क्षमता रखते हैं. इस अवसर पर उन्होंने यंग इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम के चौथे बैच के दीक्षांत समारोह में 197 छात्रों के बीच फैलोशिप कार्यक्रम की डिग्री वितरित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें