22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीएम जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी को योग आसन कुत्तों जैसी हरकत लगता है

जहां पूरी दुनिया भारत के योग का तहे दिल से स्वागत कर रही है, वहीं देश में ही इसका हर तरह से विरोध हो रहा है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने इस पर सबसे विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने योग के आसन को कुत्तों की हरकत जैसा बता दिया है. उनकी यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय योग […]

जहां पूरी दुनिया भारत के योग का तहे दिल से स्वागत कर रही है, वहीं देश में ही इसका हर तरह से विरोध हो रहा है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने इस पर सबसे विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने योग के आसन को कुत्तों की हरकत जैसा बता दिया है.
उनकी यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में थी. उनका यह कामेंट ट्विटर पर वायरल हो गया. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने माकपा महासचिव के खिलाफ जमकर गुस्सा भी निकाला.
उल्लेखनीय है कि रविवार को ही सभी योग व्यायाम में कुत्तों की हरकत देखी जा सकती है. उन्होंने भुवनेश्वर में कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता हरकिशन सिंह सुरजीत की जयंती पर यह उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जब कुत्ता उठता है, तो शरीर के अगले हिस्से को खींचता है और पैर को बढाता है. इसके साथ ही वह गहरी सांस लेता है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा योग के जरिये हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढा रही है और बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें