28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा के चार सांसदों ने सौर घोटाले की विस्तृत जांच की मांग की

नयी दिल्ली: माकपा के चार सांसदों ने यह कहते हुए केरल में हुए सौर घोटाले की विस्तृत जांच की मांग की है कि नतीजों से पता चल पाएगा कि 2जी और कोयला घोटालों की तरह कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र में सांसदों ने कहा, ‘ ‘ […]

नयी दिल्ली: माकपा के चार सांसदों ने यह कहते हुए केरल में हुए सौर घोटाले की विस्तृत जांच की मांग की है कि नतीजों से पता चल पाएगा कि 2जी और कोयला घोटालों की तरह कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र में सांसदों ने कहा, ‘ ‘ अब तक राज्य सरकार और उसकी पुलिस विस्तृत जानकारी नहीं जुटा पायी है और यह नहीं जान पायी है कि घोटाले की जड़ में क्या है.’ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘ हम मांग करते हैं कि केंद्र को इस मामले में संघीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर एक स्वतंत्र और विस्तृत जांच करानी चाहिए.’ ‘

सांसदों ने कहा कि ऐसी जांच से पता चल सकेगा कि देश में सोलर मिशन के नाम पर कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रधानमंत्री को लिखे गए इस पत्र पर के एन बालागोपाल, पी राजीव, एम बी राजेश और पी के बीजू के दस्तखत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें