श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से ‘आफ्सपा’ क्रमिक रुप से हटाने की हिमायत करते रहने की बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र के साथ वार्ता में शामिल होने के प्रति अलगावादियों की अनिच्छा कश्मीर समस्या के हल के लिए एक रोडमैप प्राप्त करने में एक प्रमुख अड़चन है.उमर ने कहा कि संविधान अलगाववादियों के साथ वार्ता का एक ढांचा मुहैया करता है क्योंकि मुद्दे (कश्मीर) के हल के लिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. मुख्यधारा की पार्टियों की तुलना में वे अलग हैं जिनके विचार मुख्य धारा की पार्टियों से अलग हैं.
उमर ने यहां यूरोपीय संघ के एक शिष्टमंडल के साथ बात करते हुए कहा कि अलगाववादियों की वार्ता में शामिल होने की अनिच्छा समस्या के समाधान के लिए रोडमैप प्राप्त करने में एक प्रमुख अड़चन साबित हो सकती है.
उमर ने कहा कि वह भारत..पाक या केंद्र..अलगाववादियों की फौरन कोई वार्ता होते नहीं देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान और अलगावादियों द्वारा एक सकारात्मक और नरम रुख से जम्मू कश्मीर के मुद्दे का राजनीतिक हल होगा.