मदुरै: व्यस्त मुनिचलाई इलाके से अपने कार्यालय जा रहे अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता की सात सदस्यीय गिरोह ने आज हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मयिल मुरुगन (40) के तौर पर हुई है. वह ‘जनता सहकारी सोसायटी’ का निदेशक और अन्नाद्रमुक के 72वें ब्लॉक का सदस्य था. उपायुक्त सामनाथ रोहण राजेन्द्र ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
सोमवार को द्रमुक के कार्यकर्ता गुरुसामी के रिश्तेदार पांडी की इसी इलाके में हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में तीन लोगों ने डिंडिगुल अदालत में आत्मसमर्पण किया. इनमें से एक कार्तिक मयिल का रिश्तेदार है. पुलिस को आशंका है कि आज की हत्या पांडी की हत्या का बदला लेने के लिए की गई है.