तेजपुर, असम: एनएचपीसी के अपहृत महाप्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल का आज तीसरे दिन भी पता नहीं चला. इस मामले में दो लोगों को असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा से गिरफ्तार किया गया और एक महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) ए. पी. राउत ने कहा कि पुलिस ने पुटु मुशाहारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने अग्रवाल के अपहरण के समय उनके मोबाइल फोन का प्रयोग किया था.
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल के मालिक निजून बासुमातारी को भी आज गिरफ्तार किया गया.