27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास, जिम्मेदार सरकार सौहार्द के लिए महत्वपूर्ण : रमन सिंह

नयी दिल्ली: अपने जनहितकारी कार्यों का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कहा कि विकास एवं जिम्मेदार सरकार किसी भी समस्या के हल के रुप में काम कर सकती है तथा देश में शांति एवं समृद्धि ला सकती है.सिंह ने यहां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में […]

नयी दिल्ली: अपने जनहितकारी कार्यों का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कहा कि विकास एवं जिम्मेदार सरकार किसी भी समस्या के हल के रुप में काम कर सकती है तथा देश में शांति एवं समृद्धि ला सकती है.सिंह ने यहां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में कहा कि सौहार्द तभी आ सकता है जब कोई जिम्मेदार एवं संवेदनशील सरकार हो. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि बिना भेदभाव के सभी को समान अवसर मिले. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ननकीराम कावड़ ने मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनका भाषण पढ़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ापन जातीय संघर्ष के प्रमुख कारण हैं. लिहाजा समाज के सभी वर्गों में आर्थिक एवं सामाजिक विभेद तथा क्षेत्रों के बीच क्षेत्रीय भेद दूर करना जरुरी है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न सार्वजनिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से क्षेत्रीय अंतर को पाटने का काम किया है. छत्तीसगढ़ भुखमरी से मुक्त है तथा अब यह कुपोषण मुक्त राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

इस प्रकार की बैठकों को वार्षिक रुप से आयोजित करने की जरुरत पर बल देते हुए सिंह ने कहा कि एनआईसी की बैठक दो साल के अंतराल के बाद बुलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा की कोई आशंका नहीं है क्योंकि सरकार ने सभी धर्मों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरु की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें