21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेनका ने कहा, आजम खां जैसे लोगों के आगे नतमस्तक हैं मुलायम और अखिलेश

बदायूं : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर वरिष्ठ मंत्री आजम खां जैसे लोगों के सामने सिर झुकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दू–मुस्लिम के हौव्वे से उत्तर प्रदेश अब उब चुका […]

बदायूं : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर वरिष्ठ मंत्री आजम खां जैसे लोगों के सामने सिर झुकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दूमुस्लिम के हौव्वे से उत्तर प्रदेश अब उब चुका है.

जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेने आयीं मेनका ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खां का नाम आने पर कहा दोनों पिता (मुलायम) और पुत्र (अखिलेश) आजम खां जैसे लोगों के सामने सिर झुकाये हुए हैं. इस स्थिति को पहचानने की जरुरत है.

उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, आजम खां अपनी जबान और गंदगी से उत्तर प्रदेश को बरबाद करके छोड़ेंगे. हिन्दू और मुसलमानों को अलगअलग करना तथा एक को दूसरे पर तरजीह देना ठीक नहीं है, उत्तर प्रदेश अब इस सबसे उब चुका है.

भाजपा नेताओं को दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाने से रोके जाने सम्बन्धी सवाल पर मेनका ने दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता उमा भारती को मुजफ्फरनगर जाने से रोका गया, सांसद वरुण गांधी को आगरा में सभा नहीं करने दी गयी. इस सबसे लोगों का गुस्सा तो भड़केगा ही. अब दंगों के मामले में भाजपा नेताओं को जेल भेजकर सरकार आग में घी डालने जैसा काम कर रही है.

मेनका ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र अमेरिका के दबाव में उल्टेसीधे काम कर रहा है और पिछले पांच साल के दौरान देश में जितने भी विधेयक पारित हुए हैं वे सभी अमेरिका के प्रभाव में हुए हैं.

उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के समर्थन में आये पूर्व सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह के खिलाफ जांच शुरु कराने तथा योग गुरु बाबा रामदेव को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रोके जाने को साजिश करार दिया. मेनका ने कहा कि जितनी ताकत और समय मोदी के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगाया जा रहा है, उतना ध्यान अगर पाकिस्तान के विरुद्ध लगायी जाती तो स्थितियां दूसरी होतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें