जयपुर : प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर आज विशेष विमान से जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे पर पहुंचे.अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हवाई अडडे पर राज्यपाल मार्गे्रट आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कुछ देर रुकने के बाद विशेष हेलीकाप्टर से अजमेर जिले के किशनगढ के लिए रवाना हो गए. डा सिंह किशनगढ में प्रस्तावित हवाई अडडे की आधारशिला रखेंगे. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री अजमेर जिले के किशनगढ में हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के बाद हेलीकॉप्टर से जयपुर लौट आयेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जयपुर पहुंच कर राजभवन में मध्याह्न भोज के बाद जवाहरलाल नेहरु सोलर मिशन के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे और जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में भूमिगत जयपुर मेट्रो की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित कर विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जयपुर मेट्रो के चांदपोल, छोटी चौपड व बडी चौपड में बनने वाले भूमिगत मेट्रो ट्रेक की आधारशिला रखेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान के एक दिन के दौरे पर कल आयेंगी.
राजस्थान प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष डा चन्द्रभान के अनुसार संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कल रविवार को बाडमेर जिले में पचपदरा में स्थापित होने वाली रिफाइरी और पेट्रो केमिकल्स परिसर की आधार शिला रखेंगी. डॉ चंद्रभान के अनुसार सोनिया गांधी पचपदरा में रिफाइरी और पेट्रो केमिकल्स परिसर की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित करेंगी.
उन्होंने बताया कि संप्रग अध्यक्ष पचपदरा से भीलवाडा जाएंगी जहां वह जिले के गुलाबपुरा में स्थापित होने वाली मेमू कोच फैक्टरी की आधारशिला रखेंगी और चंबल भीलवाडा पेयजल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद जन समूह को भी सम्बोधित करेंगी. इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जायेंगी.