नयी दिल्ली: एक दूरसंचार फर्म के साथ धोखाधड़ी करने के लिए जगदीश टाइटलर पर व्यापारी अभिषेक वर्मा के साथ सक्रियता से साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने कहा है कि कांग्रेस नेता ने पहले कंपनी के एक अधिकारी को ‘नकली और जाली’ पत्र दिखाते हुए दावा किया था कि इसे मंत्री अजय माकन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.
दिल्ली की एक अदालत में टाइटलर और वर्मा के खिलाफ दायर आरोप पत्र में एजेंसी ने कहा, ‘‘इसलिए जांच में खुलासा हुआ है कि जगदीश टाइटलर ने मेसर्स जेडटीई टेलीकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी का प्रयास करने में अभिषेक वर्मा के साथ जान-बूझकर और सक्रियता से साठगांठ की थी.’’ एजेंसी ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि जगदीश टाइटलर जेटीई के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास करने में एक पक्ष थे. उन्होंने ही जेडटीई के अधिकारियों को पहली बार अपने आवास पर फर्जी पत्र दिखाया और उनकी मौजूदगी में अभिषेक वर्मा ने जेडटीई के साथ कथित सौदे पर समझौते के लिए चर्चा की.’’