जयपुर: महिला से सरकारी आवास पर छेडछाड और दुष्कर्म आरोप में पुलिस जांच का सामना कर रहे राजस्थान के डेयरी एवं ग्रामाद्योग राज्यमंत्री बाबू लाल नागर का इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिल गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बाडमेर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नागर का इस्तीफा मिला है और जयपुर लौटने पर इस पर निर्णय लेंगे.उन्होंनेएक प्रश्न के जवाब में कहा कि पीडिता को पूरी सुरक्षा मिलेगी.
दूसरी ओर, दुष्कर्म प्रकरण मामले की जांच कर रहीं सीआईडी सीबी ने नागर के खिलाफ जांच कार्रवाई तेज करते हुए आज पीडिता को लेकर उनके सरकारी आवास पर उस कमरे का मौका मुआयना किया, जहां छेडछाड और दुष्कर्म की घटना हुई. इस्तीफा दे चुके नागर के सरकारी आवास पर पुलिस की एफएसएल जांच दल कमरे से नमूने लेने और अन्य जांच में जुटा हुआ है.
महिला से छेडछाड और दुष्कर्म आरोप में पुलिस जांच दल द्वारा कल रात पूछताछ करने के कुछ घंटे बाद नागर ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है.