नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस राहत देने के मूड में नहीं लग रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को पुलिस को अपनी आंखों का रंग बताना होगा. इतना ही नहीं उन्हें अपने चालने का ढंग और जूते का साइज भी बताना ही होगा.यह जानकारी उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एकत्रित की जायेगी. सुरक्षा प्रदान किए गए लोगों के ब्योरे बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस को ऐसा करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि इस मुद्दे पर मार्च में संसद में हंगामा जोरदार हंगामा हो चुका है. दिल्ली पुलिस की एक टीम राहुल की आंखों और त्वचा के रंग संबधी जानकारी लेने कांग्रेस दफ्तर गयी थी जिसपर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जतायी थी. उस वक्त राहुल गांधी भारत में नहीं थे. कांग्रेस ने इस प्रकरण के बाद केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप तक लगा दिया था.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि सुरक्षा के मकसद से इस तरह की कार्रवाई की जाती है. वीआईपी लोगों की जानकारी काफी समय से अपडेट नहीं होने के कारण सुरक्षा कारणों में दिक्कत आती है. एक अंग्रेजी अखबार ने इस खबर की जानकारी दी है. सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस इस तरह की जानकारियां आगे भी लेती रहेगी ऐसा इसलिए क्योंकि यह ‘सुरक्षा प्रदान किए गए लोगों’ की हिफाजत के लिए अहम हैं.
उल्लेखनीय है कि आजकल राहुल गांधी किसान पद यात्रा और अन्य कार्यक्रमों के दौरान लोगों के बीच जा रहे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल पर वह नरेंद्र मोदी सरकार पर हर कार्यक्रम में जोरदार हमला कर रहे हैं. कल भी दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह से मिलकर अर्थव्यवस्था की क्लास ली है.