21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटकल के मकान से मिलीं तेजाब की बोतलें

पणजी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गोवा के उस मकान से तेजाब की कुछ बोतलें बरामद की हैं जिसमें आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का कथित सह–संस्थापक यासीन भटकल नवंबर, 2011 से फरवरी, 2012 तक किराये पर रहा था. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारी हाल ही में नेपाल–भारत सीमा से गिरफ्तार […]

पणजी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गोवा के उस मकान से तेजाब की कुछ बोतलें बरामद की हैं जिसमें आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का कथित सहसंस्थापक यासीन भटकल नवंबर, 2011 से फरवरी, 2012 तक किराये पर रहा था. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारी हाल ही में नेपालभारत सीमा से गिरफ्तार किये गये भटकल को शनिवार रात को एक चार्टर्ड विमान से गोवा लेकर आये. उन्होंने अंजुना गांव का दौरा किया जहां भटकल रहता था. वे पणजी के पास झुग्गी बस्ती चिंबेल भी गये और फिर दिल्ली लौट गये.

एनआईए ने करीब 4,000 झुग्गियों वाली इंदिरानगर चिंबेल बस्ती से पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. भटकल नवंबर, 2011 से फरवरी, 2012 तक अंजुना में किराये के एक घर में दो अन्य लोगों के साथ रहा था.

घर के मालिक ज्ञानेश्वर चारी ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने तेजाब की कुछ बोतलें बरामद कीं और रसोई के कुछ बर्तन भी जब्त किये. एक पुरानी मोटरसाइकिल भी मिली है जिसे भटकल चलाता था और बाद में छोड़कर चला गया.

चारी ने कहा, तेजाब की बोतलें तब से ही हैं जब भटकल अपने साथियों के साथ बिना बताये घर छोड़कर चला गया था. हमने इन्हें अलग रख लिया था. मकान मालिक किरायेदारों को घर देने के लिए पुलिस थाने में जो फॉर्म भरकर जमा करते हैं, उसमें भटकल का नहीं बल्कि किसी और शख्स का नाम था जिसने खुद को पुणे का बताया.

चारी ने कहा, भटकल बाद में उनके साथ गया. उन्होंने बताया कि उन्हें किराये पर घर लेने वाले शख्स का नाम याद नहीं है. चारी ने दावा किया कि भटकल और अन्य लोग उन्हें बिना बताये फरवरी, 2012 में घर छोड़कर चले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें