मुंबई : महाराष्ट्र में इस वर्ष जून तक पत्रकारों पर हमलों की 140 घटनाएं हुई हैं. प्रेस कौंसिल आफ इंडिया ने आज यह बात कही.पीसीआई के सदस्य अनिल अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पीसीआई द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में इस वर्ष जून तक हमलों की 140 घटनाएं हुई हैं जिनमें हत्या के प्रयास के मामले भी शामिल हैं.’’
उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लागू करने में महाराष्ट्र सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ पत्रकारों पर हमलों की संख्या सदमे में डालने वाली है.’’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘ राजनीतिक टकराव के कारण महाराष्ट्र में कानून लागू नहीं किया जा रहा है.’’ पीसीआई के अध्यक्ष मार्कन्डेय काट्जू ने परभनी में ‘तरुण भारत ‘ के रिपोर्टर पर एसिड हमले की जांच के लिए अनिल अग्रवाल की एक सदस्यीय समिति का गठन किया है.