Advertisement
मीरवाइज के पिता की पुण्यतिथि पर कश्मीर घाटी में बंद का व्यापक असर
श्रीनगर : अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक के पिता की पुण्यतिथि को लेकर पूरी कश्मीर घाटी में बंद का व्यापक असर है. पूरे घाटी क्षेत्र में दुकानें बंद हैं और यातायात भी थमा हुआ है. उनके पिता मीरवाइज मौलवी फारुक की आज ही के दिन कश्मीर में 21 मई 1990 को बंदूकधारियों ने गोली मार कर […]
श्रीनगर : अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक के पिता की पुण्यतिथि को लेकर पूरी कश्मीर घाटी में बंद का व्यापक असर है. पूरे घाटी क्षेत्र में दुकानें बंद हैं और यातायात भी थमा हुआ है. उनके पिता मीरवाइज मौलवी फारुक की आज ही के दिन कश्मीर में 21 मई 1990 को बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. बंद का पुराने श्रीनगर में व्यापक असर देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही कश्मीर घाटी में अलगाववादियों ने पाकिस्तानी झंडा लहराया था. पाकिस्तानी झंडे बुधवार को श्रीनगर में हुई रैली के दौरान फहराये गये थे. रैली में आने वाले पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए व पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए नजर आये थे. इस रैली के बाद मीरवाइज को नजरबंद कर दिया गया है.
आज होनी थी रैली
आज मीरवाइज ने अपनी पिता की पुण्यतिथि के मौके पर रैली बुलायी थी. इस रैली में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर मीरवाइज को नजरबंद कर दिया गया.
पुण्यतिथि के ही दिन हुई थी लोन की हत्या
मीरवाइज की पिता की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने की कश्मीर में सालों पुरानी परंपरा है. उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रैली में आतंकियों ने लोन की जान भी ले ली थी.
भाजपा ने की आलोचन
भारत के खिलाफ प्रदशैन पर उधर भाजपा नेता हिना भट्ट ने कडी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी राष्ट्रविरोधी कृत्यों के विरुद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement