बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फतेहगंज पश्चिम क्षेत्र में कल देर रात एक टैंकर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दंपती की मृत्यु हो गयी. घटना से उत्तेजित लोगों ने बरेली दिल्ली राजमार्ग जाम कर दिया और एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि कल देर रात 50 वर्षीय चिमन लाल और उनकी 45 वर्षीय पत्नी मोहनदेवी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि अचानक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.
घटना की जानकारी लगते ही बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिस वालों ने टैंकर को भाग जाने दिया जिसके बाद उत्तेजित लोगों ने बरेली दिल्ली राजमार्ग को जाम कर दिया.
जब मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिरोही ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तो भीड उनसे भिड गयी. इस धक्का मुक्की के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सर पर डंडा मार जख्मी कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड को तितर बितर कर दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.