लखनऊ :आगरा में आयोजित हुई समाजवादी पार्टी(सपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से किनारा करके अपनी नाराजगी प्रकट करने वाले वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान से शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात की.
पार्टी के अंदर ही आजम खान पर विवाद बढ़ गया था. एसपी महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां तक कह दिया था कि आजम खान को पद की गरिमा समझते हुए फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें पद की गरिमा का ख्याल नहीं है तो पद से इस्तीफा दे दें. आजम पर पार्टी में बढ़ती बयानबाजी के बीच मुलायम ने मामला सुलझाने की कोशिश की.
मुलायाम सिंह ने कहा था कि आमज खान मुझसे नाराज हो ही नहीं सकते. लेकिन रामगोपाल यादव के बयान से विवाद बढ़ते देख शुक्रवार को मुख्यमंत्री आजम खान को मनाने उनके घर पहुंचे हैं. चुनाव के वक्त में समाजवादी पार्टी आजम खान को किसी भी हाल में नाराज नहीं होने देना चाहती है. एसपी में आजम खान कद्दावर मुस्लिम नेता के रूप में जाने जाते हैं. जाहिर है आजम खान पार्टी छोड़ते हैं तो एसपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.