28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर हिंसा : स्थिति में सुधार, कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील

लखनउ : हिंसाग्रस्त मुजफ्फरनगर जिले में स्थिति में सुधार को देखते हुए आज वहां कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गयी, जबकि बागपत में दो संप्रदाय में पथराव की घटना को छोड़कर आसपास के जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी हिंसा की किसी ताजा घटना की जानकारी नहीं मिली. पुलिस महानिरीक्षक […]

लखनउ : हिंसाग्रस्त मुजफ्फरनगर जिले में स्थिति में सुधार को देखते हुए आज वहां कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गयी, जबकि बागपत में दो संप्रदाय में पथराव की घटना को छोड़कर आसपास के जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी हिंसा की किसी ताजा घटना की जानकारी नहीं मिली.

पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) आशीष गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बागपत जिले में रुमाला पुलिस थाना के तीरथल गांव में आज दोपहर बाद दो समुदायों के बीच हुई पथराव की घटना में वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक जवान के सिर में चोट में आयी है.’’

उन्होंने बताया कि तीरथल की घटना के सिलसिले में 25-30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों तथा अधिकारियों ने दो समुदायों के लोगों को भरोसे में लेकर जल्दी ही स्थिति पर काबू पा लिया. गुप्ता ने बताया कि बागपत की उस घटना को छोड़ कर मुजफ्फरनगर अथवा आसपास के किसी जिले से हिंसा की कोई अन्य घटना प्रकाश में नहीं आयी है.उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में हालात तेजी से सुधर रहे हैं और आज वहां दोपहर बारह बजे से कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गयी और इस दौरान भी स्थिति सामान्य रही.

मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में 27 अगस्त को छेड़खानी को लेकर दो संप्रदायों के तीन युवकों की हत्या के बाद उपजे तनाव के कारण शनिवार को मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा की वारदात में अब तक 40 लोगों की जान चली गयी है, जबकि शनिवार से ही मुजफ्फरनगर के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी में कर्फ्यू लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें