नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की दिल्ली पुलिस का खौफनाक चेहरा सोमवार को सामने आया जब एक पुलिसकर्मी ने 200 रुपये की रिश्वत देने से मना करने वाली एक महिला पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया. इस संबंध में आज गृहमंत्री सदन में बयान दे सकते हैं, हालांकि रिश्वतखोर वर्दी वाले को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था, बाद में उसे बर्खास्त भी कर दिया गया. पुलिसकर्मी का यह क्रूर चेहरा कैमरे में कैद हो गया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड लिया. वहीं दूसरी ओर आज आरोपी पुलिसवाले की पेशी कोर्ट में होगी.
क्या है मामला
पुलिस बर्बरता के हैरान करने वाले इस मामले में एक हेड कांस्टेबल ने मध्य दिल्ली के पॉश गोल्फ लिंक इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर एक महिला पर ईंट से हमला किया. यातायात पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया जब हमले का एक वीडियो वाइरल हो गया. पीडित महिला ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने उसपर यातायात नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उससे रिश्वत की मांग की. वह महिला स्कूटी चला रही थी. जब उसने रिश्वत देने से मना कर दिया तो पहले कांस्टेबल ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसके बाद उसे ईंट फेंककर मारा. महिला के साथ उसके दो नाबालिग बच्चे भी थे.
क्या है वीडियो क्लिप में
वीडियो क्लिप में महिला को ईंट उठाकर पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल पर फेंकते जबकि कांस्टेबल को एक अन्य ईंट उठाकर महिला की पीठ पर मारते दिखाया गया है. यह वीडियो धीरे-धीरे इंटरनेट पर वायरल हो गया और बाद में इसपर दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा मैं अपनी तरफ से और दिल्ली पुलिस की तरफ से इस घटना पर खेद प्रकट करता हूं. हेड कांस्टेबल को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, मैंने आदेश दिया है कि एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. हम मामले की जांच करेंगे.