4000 किलो का महालड्डू हैदराबाद में गणपति बप्पा को चढ़ेगा
राजमुंदरी :आंध्रप्रदेश में राजमुंदरी के निकट स्थित एक गांव के हलवाई ने गणेश महोत्सव के लिए 4000 किग्रा का ‘महालड्डू’ बनाया है. विशेष तौर पर सजाये गये ट्रक में लादकर लड्ड को हैदराबाद स्थित खैरताबाद गणोश के लिए ले जाया जायेगा. एक सप्ताह में 70 लोगों ने लड्ड को बनाया. खैरताबाद गणेश उत्सव समिति के आयोजक लड्डू को पूजा के बाद 56 फुट लंबी गणोश जी की मूर्ति के हाथ पर रखेंगे.
इधर, लड्डू कार
सोमवार से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव के लिए हैदराबाद में सुधाकर ने एक ‘लड्ड’ कार बनायी है. विशेष प्रकार की इस कार में 120 सीसी का इंजन लगा है. कार 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
हैदराबाद में गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए इस वर्ष 56 फीट की गणोश की प्रतिमा बनी है, जो आकर्षण का केंद्र होगी. रविवार को प्रतिमा को पंडाल में स्थापित किया गया. गणपति बप्पा के लिए 4000 किलो का विशेष लड्ड तैयार किया गया है, जो विघ्नहर्ता के हाथों पर रखा जायेगा.
गुजरात में अनोखी पहल
इस मशीन से वोटिंग गणेश उत्सव के प्रथम दिन नौ सितंबर से शुरू होगी और परिणाम 18 को आयेगा. इस दौरान भगवान गणोश के दर्शन के लिए गणेश पंडाल में आनेवाले भक्त इस मशीन में दिये पीएम पद के उम्मीदवार को अपना वोट देंगे.