बेंगलूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जनादेश को भाजपा स्वीकार करती है लेकिन दावा किया कि यह कांग्रेस के लिए ‘‘सकारात्मक’’ जनादेश नहीं है.
शेट्टार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज को इस्तीफा सौंपा जिन्होंने अगली सरकार के गठन तक उनसे पद पर बने रहने को कहा. संवाददाताओं से बात करते हुए शेट्टार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य ‘‘भ्रम एवं अन्य नकारात्मक चीजों’’ में दब गए जिससे कांग्रेस को लाभ मिला. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को सकारात्मक वोट के बजाए भाजपा को नकारात्मक वोट मिलने से कांग्रेस को बहुमत मिला.’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विकास कार्यों को लेकर लोगों को आश्वस्त नहीं कर पाई.
इससे पहले राज्य भाजपा के अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी 14 मई से दो दिवसीय चिंतन सत्र का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम 14 मई और 15 मई को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति तय करेंगे.’’ यह पूछने पर कि चुनाव में भाजपा की हार के लिए कौन जिम्मेदार है तो जोशी ने कहा, ‘‘सभी नेता जिम्मेदार हैं.’’
बी. एस. येदियुरप्पा के प्रभाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कई कारणों से नुकसान हुआ और ‘‘हम उनका आकलन करेंगे और उनमें सुधार करेंगे.’’ यह पूछने पर कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावों में भाजपा के लिए सहायक नहीं हो सके तो जोशी ने कहा, ‘‘जब इतने अधिक नकारात्मक वोट थे तो मैं मोदी सहित किसी केंद्रीय नेता को जिम्मेदार नहीं मानता.’’