28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला घोटाले की जांच पेशेवर तरीके से करेगी सीबीआई: अधिकारी

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि कोयला घोटाले की जांच ‘पेशेवर तरीके से’ की जाएगी. हालांकि वह इस सवाल को टाल गये कि इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ की जाएगी या नहीं. कोयला घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री से पूछताछ के सवाल पर सीबीआई के […]

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि कोयला घोटाले की जांच ‘पेशेवर तरीके से’ की जाएगी. हालांकि वह इस सवाल को टाल गये कि इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ की जाएगी या नहीं. कोयला घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री से पूछताछ के सवाल पर सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक रुपक कुमार दत्ता ने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है. हम फिलहाल इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते.

हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हम इस (कोयला घोटाले की जांच) मामले से पेशेवर तरीके से निबटेंगे. यह जांच है और जब यह मामला सामने आएगा, इसका जवाब दिया जाएगा.कोयला मंत्रालय में कथित लापता फाइलों के बारे में पूछे जाने पर एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए दत्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने :जांच के संबंध में: कुछ दस्तावेज मांगे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘कोयला मंत्रालय उन दस्तावेजों की तलाश में है. उन्होंने यह नहीं कहा है कि वे ये फाइलें नहीं देंगे. जब उन्हें ये फाइलें मिलेंगी, वे हमें ये फाइलें देंगे.’’इससे पहले सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा भी कल प्रधानमंत्री से पूछताछ करने के सवालों को टाल गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें