नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों किसान पदयात्रा कार्यक्रम पर हैं जिसके तहत वह देश के विभिन्न राज्यों के किसानों से मिल रहे हैं और उनके हालात का जायजा ले रहे हैं. कल पंजाब कि यात्रा पर गये राहुल गांधी पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास ने जोरदार हमला किया है.
Unko baajre aur channe mai antar toh pata nahi hai, aur who Kisan ki baat kar rahe hai: Kumar Vishwas on Rahul Gandhi pic.twitter.com/mL3yYEn3J6
— ANI (@ANI) April 29, 2015
कुमार विश्वास ने कहा कि राहुल गांधी को बाजरे और चने में तो अंतर पता नहीं हैं और किसानों की बात करते हैं. गांवों का दौरा करके वह वहां के पर्यटन का मजा ले रहे हैं. वे हाल में ही बैंकॉक का सैर करके आये हैं और अब सोच रहे है कि क्यों न पैदल यात्रा करके आनंद लिया जाये.
भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी को किसानों से कोई मतलब नहीं है. वे कभी अमेइी के किसानों से मिलने गये हैं. क्या?
गौरतलब है कि आज लोकसभा में राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि जब ओला पड़ा तो आपकी सरकार ने कुछ नहीं किया. पीएम इंडिया के टूअर पर आये हैं. उन्हें थोड़ा जाकर किसानों का भी हाल जान लेना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा मंडी से गेहूं की खरीद नहीं हो रही है. हरियाणा के मंत्री के बयान पर उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा किसान रो रहे हैं और मंत्री बयान देते हुए किसानों को कायर कह रहे हैं. सरकार कहती है कि ‘मेक इन इंडिया’ करनी है लेकिन जो किसान देश को गेहूं देता है उसे सरकार मेक इन इंडिया नहीं मानती. राहुल ने कहा कि पीएम अभी भारत में हैं. उन्हें पंजाब जाकर किसानों का जायजा लेना चाहिए.