नयी दिल्ली:बीजेपी में पीएम पद की उम्मीदवार को लेकर सियासी कुश्ती जारी है. बीजेपी पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद कर सकती है. पहले यह खबर आ रही थी कि 9 सितंबर को आरएसएस-बीजेपी की समन्व्य समिति की बैठक में यह तय हो जाएगा कि मोदी के नाम की घोषणा कब की जाए,मगरएक बार फिर लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के मिशन दिल्ली में अड़ंगा डाल दिया है.
उन्हें लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज का भी साथ मिला है. बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि आडवाणी और सुषमा चाहते हैं कि पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान विधानसभा चुनावों के बाद हो. आपको बता दें कि दिल्ली सहित पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि आरएसएस को भरोसा है कि 9 सितंबर को होने वाली बैठक में इन मतभेदों को खत्म कर लिया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर मोदी के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर आरएसएस के शीर्ष नेता भैया जी जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ नेता ने कहा कि अगले चुनाव को देखते हुए मोदी के नाम की घोषणा जितनी जल्दी की जाये, पार्टी को उसका उतना फायदा मिलेगा. हालांकि मोदी विरोधी खेमा इसके लिए तैयार नहीं है.फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि बढते दबाव के मद्देनजर जल्दी ही मोदी को भाजपा अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर देगी.