22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान गजेंद्र के परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी पर उठाए सवाल

दौसा (राजस्थान): आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर खुदकुशी कर लेने वाले राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह के परिवार ने आज आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हो सकता है कि उसे खुदकुशी के लिए उकसाया गया हो. मौत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद […]

दौसा (राजस्थान): आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर खुदकुशी कर लेने वाले राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह के परिवार ने आज आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हो सकता है कि उसे खुदकुशी के लिए उकसाया गया हो.

मौत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि गजेंद्र उप-मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के न्योते पर जंतर-मंतर गया था. गजेंद्र के भाई विजेंद्र और बेटी मेघा ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं थे कि खुदकुशी कर लें. उन्होंने कहा कि जिसे सुसाइड नोट बताया जा रहा है उसकी लिखावट गजेंद्र की नहीं है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की.
विजेंद्र ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह एक हादसा था या खुदकुशी थी. वहां जो भी मौजूद था, उसने बडे ही गैर-जिम्मेदार तरीके से वक्त बर्बाद किया और मामले को गंभीरता से नहीं लिया.’’ मेघा ने कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर मेरे पिता की लिखावट नहीं है. वह ऐसा कोई भी कदम नहीं उठा सकते थे. मैं इसके लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार करार देती हूं.
जब मेरे पिता फंदा लगाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त भी नेता भाषण दिए जा रहे थे.’’ गजेंद्र की बहन ने कहा कि इस मौत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं. आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए विजेंद्र ने कहा कि उनके भाई को उकसाया गया होगा.उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिसोदिया के संपर्क में थे और इस साल फरवरी में चुनावी जीत के बाद उनसे मुलाकात भी की थी.
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में हैं और आम आदमी पार्टी की रैली में जा रहे हैं. उन्होंने बाद में फोन किया और पूछा कि क्या मैं न्यूज देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि ‘मैं टीवी पर हूं..रैली में’. चूंकि बिजली नहीं थी तो मैं टीवी नहीं देख सका.’’ विजेंद्र ने कहा, ‘‘क्या उन्हें मनीष सिसोदिया या किसी और ने बुलाया था…यह बात उनके साथ ही चली गई. वही जानते होंगे.
जब मैंने उनसे पूछा कि वह घर में शादी होने के बावजूद भी रैली में क्यों जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने मनीष जी से बात की है और मैं रैली में जा रहा हूं. मैं किसानों के मुद्दे उठाउंगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें