नयी दिल्ली:इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी है. जहां एक ओर कांग्रेस और बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) भी अपने आप को जोर शोर से जनता के सामने पेश कर रही है. आप इसके लिए प्रचार के नये-नये तरीके अपना रही है. मेट्रो में किसी के भी प्रचार करने पर पाबंदी है मगर आप अपने तरीके से मेट्रो में भी प्रचार कर रही है.
साथ ही इस बात का ख्याल भी रख रही है कि नियम न टूटे. पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल मेट्रो में सफर कर रहे हैं और पर्चे की जगह लोगों को अपना विजिटिंग कार्ड थमा रहे हैं. विजिंटिंग कार्ड डबल फोल्ड बनाया गया है. इसमें एक तरफ अरविंद का नाम, फोन नंबर, मेल आईडी, ट्विटर, फेस बुक अकाउंट की जानकारी दी गई है तो दूसरी तरफ पार्टी का चुनाव चिह्न.
केजरीवाल दिल्ली की जनता के दिलों पर छा जाने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस बार के चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाने की उम्मीद में बैठी बीजेपी कलह से जूझ रही है. बीजेपी शीला दीक्षित के मुकाबले मैदान में किसे उतारेगी इसे तय करने पसीने छूट रहे हैं. वहीं दिल्ली में विपक्ष की जगह को भी केजरीवाल समेटने में लगे हैं. वह शीला के मुकाबले खुद को मैदान में पेश कर रहे हैं. केजरीवाल लोगों के बीच एक संदेश देना चाह रहे हैं कि शीला दीक्षित का विकल्प बीजेपी नहीं वह खुद हैं.