नयी दिल्ली :कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तमाम अटकलों को विराम देते हुए दो महीने बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आये. उनके लिए आनेवाले दिन चुनौतीपूर्ण होंगे, लेकिन कांग्रेस को भरोसा है कि वह पार्टी को पुनर्जीवित करेंगे, जो चुनावी पराजय से उबरने के लिए जूझ रही है. शुक्रवार को फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंची.
राहुल गांधी 19 अप्रैल को रामलीला मैदान में किसान खेत-मजदूर रैली को संबोधित करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानी 17 अप्रैल को वे किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत कर सकते हैं. वे रविवार को होने वाली रैली से संबंध में पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे.
गुरूवार कोराहुल (44) बैंकॉक से थाई एयरवेज के विमान से 40 मिनट के विलंब से पूर्वाह्न् सवा 11 बजे दिल्ली पहुंचे. उनकी वापसी से खुश पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके निवास के बाहर पटाखे छोड़े. गहरे रंग की शर्ट पहने गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे राहुल अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ घर पहुंचे. मीडियाकर्मियों से बात किये बिना वह सीधे घर के अंदर चले गये. 12 तुगलक लेन स्थित उनके आवास पर उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनकी बहन प्रियंका इंतजार कर रही थीं. 23 फरवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले राहुल छुट्टी पर चले गये थे.
राहुल गांधी यहां 19 अप्रैल को रामलीला मैदान में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आयोजित किसान रैली में हिस्सा लेनेवाले हैं. इससे पहले उनके लिए कुछ और कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं. राहुल की वापसी के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘राहुलजी वापस आ गये हैं और मुङो कोई शक नहीं कि वह न सिर्फ सक्रिय कदम उठायेंगे, बल्कि गतिशीलता और प्रतिबद्धता के साथ नेतृत्व भी प्रदान करेंगे.’