नयी दिल्ली : भाजपा ने विपक्षी दलों पर भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर ‘‘अवरोध खडे करने की’’ राजनीति करने का आज आरोप लगाया और कहा कि इनमें से कुछ पार्टियों ने सत्ता में रहने के दौरान ‘‘कुछ महंगी जमीनें’’ निजी बिल्डरों को बेच दी थीं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से आयोजित एक किसान रैली में बोलते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने इसके साथ ही किसानों की ‘‘गलतफहमी’’ को ‘‘दूर करने’’ का प्रयास किया और दावा किया कि इसे विपक्षी दलों ने बनाया है.
उन्होंने कहा, ‘‘विधेयक किसान हितैषी है और कांग्रेस विधेयक का विरोध कर अवरोध खडा करने का खेल कर रही है..लेकिन मैं आपसे कहता हूं कि ये दोहरे मानक हैं. मायावती सरकार ने नोएडा में लाखों रुपये प्रति एकड की जमीन कम कीमत पर निजी बिल्डरों को बेच दी थी और वह इसका विरोध कर रही हैं.’’