मुंबई : एक फोटो पत्रकार के सामूहिक बलात्कार मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने एक और मोबाइल फोन जब्त किया है जो अपराध के वक्त एक आरोपी के पास मौजूद था.एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार आरोपी कासिम बंगाली का एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. उसने यह मोबाइल एक व्यक्ति को बेचा था और इस व्यक्ति ने भी इसे तीसरे व्यक्ति को बेच दिया था. हमने खरीदने वाले से मोबाइल फोन जब्त किया.’’पुलिस ने इससे पहले एक अन्य आरोपी सलीम अंसारी द्वारा प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया था.
पुलिस के अनुसार, अंसारी ने बलात्कार के बाद अपने फोन से पीड़ित की तस्वीर ली थी और अपराध की रात ही इसे मिटा दिया था. फोरेंसिक विशेषज्ञ इस तस्वीर को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. पीड़ित का 22 अगस्त की शाम को सामूहिक बलात्कार उस समय हुआ था जब वह अपने काम के सिलसिले में एक पुरुष सहयोगी के साथ शक्ति मिल्स परिसर में गई थी. इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल अपराध शाखा की हिरासत में हैं.