18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 से राहुल गांधी संभालेंगे कामकाज, 14 को महू के अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली : राहुल गांधी अगले सप्ताह से अपना राजनीतिक कामकाज संभाल लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी 13 अप्रैल यानी सोमवार से नियमित रूप से अपने राजनीतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करने लगेंगे. वे 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महू में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मालूम हो […]

नयी दिल्ली : राहुल गांधी अगले सप्ताह से अपना राजनीतिक कामकाज संभाल लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी 13 अप्रैल यानी सोमवार से नियमित रूप से अपने राजनीतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करने लगेंगे. वे 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महू में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मालूम हो कि महू मध्यप्रदेश में स्थित है और यहीं डॉ अंबेडकर का जन्म हुआ था.
राहुल गांधी के महू के डॉ अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के सांकेतिक मायने हैं. इसके माध्यम से कांग्रेस और राहुल अपने परंपरागत वोट बैंक दलितों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे उनके साथ खडे हैं. इस अहम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी 19 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की किसान रैली में भी शामिल होंगे. नरेंद्र मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आहूत इस किसान रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के द्वारा पदयात्र किये जाने की भी चर्चा है.
.. तो क्या राहुल ने मनवा ली अपनी बात?
राहुल के अचानक लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद मीडिया में यह अटकलें लग रही थीं कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से कहीं नाराज होकर तो अवकाश पर नहीं चले गये. मीडिया में इस तरह की खबरें आती रहीं हैं कि कई राजनीतिक फैसलों पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी में मतभेद है. मसलन, जनार्दन द्विवेदी द्वारा नरेंद्र मोदी की तारीफ में दिये गये बयान के बाद राहुल उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन सोनिया ऐसा नहीं चाहती थीं. राहुल गांधी अपनी टीम के खास लोगों के साथ पार्टी का कामकाज संभालना व उसे आगे बढाना चाहते हैं, तो सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल की टीम में पुराने अनुभवी लोगों व नये लोगों दोनों का समन्वय हो. सोनिया यह भी चाहती हैं कि राहुल गांधी अपने राजनीति फैसलों में उनके विश्वस्त लोगों की सलाह को महत्व दें. अब कांग्रेस के पदाधिकारियों की संभावित नयी सूची से इस बात को बल मिल रहा है कि कहीं अपनी मां व राजनीतिक बॉस सोनिया गांधी से राहुल गांधी ने अपनी मांगें तो मनवा नहीं ली?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें