नयी दिल्ली : रेलमंत्री पवन बंसल के गृहनगर कानपुर में आज उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. खबर है कि आज सीबीआई ने पवन बंसल के भाई की संपत्ति की जांच की.
रेल मंत्री पवन बंसल सफाई दे रहे हैं कि घूस कांड में गिरफ्तार उनके भांजे विजय सिंगला से उनके कारोबारी रिश्ते नहीं हैं, लेकिन दस्तावेज और सीबीआई की अब तक की जांच उनके दावों के उलट कहानी बयां कर रही हैं.
दस्तावेजों से साफ है कि बंसल के परिवार और उनके भांजे के बीच कारोबारी ताल्लुकात रहे हैं. बंसल के दोनों बेटे विजय सिंगला की कंपनियों में डायरेक्टर थे. इसके अलावा सिंगला ने अपनी कंपनियों के पता के तौर पर बंसल के घर का इस्तेमाल किया है, जो चंडीगढ़ के सेक्टर-28 में है.
इसके अलावा, इंडियन एक्सप्रेस ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि विजय सिंगला ने जो 90 लाख रुपये की रिश्वत ली थी, वह पवन बंसल को दिए जाने थे. मोबाइल सर्विलांस के जरिए सीबीआई के पास इस बात के भी सबूत हैं कि सिंगला की रेल मंत्रालय में बंसल के बेहद करीबी ऑफिसरों/सहायकों से नियमित बात होती रहती थी.