रामेश्वरम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में मनियाची के रास्ते आतंकियों द्वारा चोरी-छिपे घुसने की कोशिश की खबरों के बाद मंदिरों के इस शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
पुलिस ने कहा कि हथियारबंद पुलिसकर्मियों को बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, टीवी टावरों, पुल और मंदिर समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है. लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए खुफिया कैमरे भी लगाए गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों पर चढ़ने और मंदिर में दाखिल होने से पहले यात्रियों और श्रद्धालुओं की पूरी जांच की जा रही है. ट्रेनों और यात्रियों पर निगरानी करने के लिए सरकारी रेलवे सुरक्षा बल को भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया.