संगरुर: कांग्रेस की पंजाब इकाई ने आज कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गुजरात के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को कच्छ क्षेत्र से किसानों को विस्थापित करने के लिए वहां की सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय में दायर विशेष अनुमति याचिका वापस लेने के लिए राजी नहीं कर पाए हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, ‘‘बादल बस अपना चेहरा बचाने के लिए कानूनी मदद की पेशकश कर रहे हैं. ’’ उन्होंने कहा कि बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुजरात के किसानों से वादा किया था कि वे मोदी से मिलकर उन्हें विशेष अनुमति याचिका वापस लेने के लिए राजी करेंगे जो गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर की गयी है.
गुजरात उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने गुजरात सरकार के उस आदेश को खारिज कर दिया था जिसमें उसने बंबई काश्तकारी एवं कृषि जमीन अधिनियम, 1948 का हवाला देकर किसानों से जमीन बचेकर पंजाब चले जाने को कहा था, वजह है कि वे गुजराती नहीं है. उन्होंने कहा कि बादल का शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पंजाब में भाजपा का राजनीतिक गठबंधन सहयोगी है और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है. गुजरात के सिख किसानों ने भाजपा नेताओं के साथ यह मुद्दा उठाने के लिए बादल से संपर्क किया था.