भोपाल:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि वे लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ विदिशा से अगला लोकसभा चुनाव लडने को तैयार हैं. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश से लडने को तैयार हैं लेकिन वे अपनी पुराने संसदीय क्षेत्र राजगढ से किसी भी हालत में चुनाव नहीं लडेंगे क्योंकि वे वर्तमान सांसद के क्षेत्र को छेडना नहीं चाहते हैं.
उन्होने कहा कि यदि कांग्रेस उच्च कमान उन्हें विदिशा से चुनाव लडने की अनुमति देता है तो वे सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लडने को तैयार हैं. यह पूछे जाने पर कि इस बार सुषमा स्वराज के भोपाल से चुनाव लडने की संभावना है तो क्या वे भोपाल से चुनाव लडेंगे, सिंह ने कहा कि वे सुषमा के खिलाफ भोपाल से भी चुनाव लडने को तैयार हैं.
उन्होने कहा कि सुषमा स्वराज जहां जहां गईं हैं वहां वहां उन्होने अवैध उत्खनन को बढावा दिया है. उन्होने कहा कि सुषमा ने बेल्लारी से चुनाव लडा और कर्नाटक में अवैध उत्खनन को बढावा दिया और जब वे मध्यप्रदेश आईं तो यहां भी अवैध उत्खनन को ही बढावा दिया.