अहमदबाद: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अपने कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की निंदा करते हुए इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को आज फौरन निलंबित करने की मांग की.
विहिप के स्वामी अखिलेशदास ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘गुजरात पुलिस के अमानवीय कार्य को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. पुलिस विहिप कार्यकर्ताओं को उठा ले गई और उनकी पिटाई की. क्या वे लोग आतंकवादी थे.’’ गौरतलब है कि शहर की पुलिस ने कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शनी पर हमला करने को लेकर कल विहिप के एक स्थानीय नेता और आठ अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.
अखिलेशदास ने कहा, ‘‘घटना के 24 घंटे बाद सरकार ने क्या किया? सरकार ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों को फौरन निलंबित कर दिया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि तीन दिन में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम प्रत्येक जिले में प्रदर्शन करेंगे, साथ ही राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन भी होंगे.’’ उधर, विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने इन गिरफ्तारियों की निंदा की और किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वोट हासिल करने के लिए यह एक ‘राजनीतिक कदम’ है. तोगड़िया ने इस गिरफ्तारियों को लेकर अपने विरोध से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भी अवगत कराया.