27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉ,आईबी,एआरसी के केंद्रों की हिफाजत के लिए विशेष दस्ता

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश की शीर्ष खुफिया एजेंसियों – रिसर्च एंड अनालिसिस विंग (रॉ), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के केंद्रों की निगरानी के लिए करीब 1,800 सशस्त्र जवानों के एक विशेष दस्ते को मंजूरी दी है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा देश भर में रॉ, आईबी […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश की शीर्ष खुफिया एजेंसियों – रिसर्च एंड अनालिसिस विंग (रॉ), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के केंद्रों की निगरानी के लिए करीब 1,800 सशस्त्र जवानों के एक विशेष दस्ते को मंजूरी दी है.

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा देश भर में रॉ, आईबी और एआरसी के प्रशिक्षण केंद्रों, प्रशासनिक दफ्तरों एवं अन्य केंद्रों का जायजा लेने के बाद सशस्त्र जवानों के विशेष दस्ते को मंजूरी दी गयी है. इन दफ्तरों और केंद्रों की सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर केंद्र ने यह फैसला किया. विशेष दस्ते में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के जवान लिए गए हैं. एसएसबी नेपाल और भूटान से सटी भारतीय सीमा की रक्षा करती है.

एसएसबी का एक छोटा दस्ता दिल्ली में पहले से ही रॉ और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) के कुछ दफ्तरों की हिफाजत कर रहा है. विशेष दस्ते को मंजूरी मिलने से देश भर में ये खुफिया एजेंसी के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे.सूत्रों ने बताया कि इन केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले जवानों को न केवल बिना हथियार के लड़ने का प्रशिक्षण दिया गया है बल्कि विशेषीकृत हथियारों से फायरिंग भी उन्हें सिखायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें