नयी दिल्लीः सिंधुरक्षक पनडुब्बी में विस्फोट पर रक्षा मंत्री एंटनी ने राज्यसभा में बयान दिया. रक्षा मंत्री ने कहा प्राथमिक जांच से पता चला है कि आईएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी में विस्फोट का कारण वहां रखे गोलाबारुद में आग लगना हो सकता है.
नौसेना ने अपनी पनडुब्बियों की मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स) के ऑडिट और पनडुब्बियों पर तैनात सभी शस्त्र संबंधी सुरक्षा प्रणालियों की जांच के आदेश दे दिए हैं.