मुंबई:शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय के द्वारा उन्होंने मोदी पर कटाक्ष किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि मोदी ने जिन सवालों को लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है वो सारे प्रश्न उन्हें हल करने हैं. हमें विश्वास है कि मोदी के हाथ में सरदार पटेल की तरह दिल्ली की सत्ता आएगी उस समय देश लूटने वाले सारे डकैतों को वो जेल का रास्ता दिखाएंगे. पाकिस्तान से हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन जैसों को वे घसीटते हुए लाएंगे और फांसी के तख्ते पर लटकाएंगे.
नरेंद्र मोदी पर ऐसा कटाक्ष शायद ही किसी ने पहले किया हो. मोदी महामानव के छवि पर ऐसा तंज शायद ही किसी ने किया हो. ठाकरे का अंदाज जारी रहा. ठाकरे ने आगे लिखा कि स्विस बैंक लाखों करोड़ रुपयों का काला धन है. उसे कार्गो हवाई हजाह में भरकर स्वदेश लाएंगे, जिससे गरीबों तथा किसानों को सुख-समृद्धि और कर्ज-मुक्ति का दिन देखने को मिलेगा. देश की फिसली हुई आर्थिक गाड़ी वापस लाइन पर आ जाएगी. आज डॉलर की तुलना में रुपया गिरता जा रहा है, ऐसा न होकर इसके उलट होने लगेगा. अर्थात हमारे रुपए के सामने डॉलर गिर जाएगा.